9120421487, 7007962637

9565960007

About Astrology

कल टी वी पर न्यूज़ देखकर मेरा मन ब्यथित हो गया क्योकि गाज़ियाबाद ज़िले की लड़की ने टीचर की प्रताड़ना से त्रस्त होकर आत्म हत्या कर ली और माता पिता कुछ नही कर सके।

दूसरी घटना अन्य ज़िले की थी जहाँ स्टूडेंट ने पढ़ाई के लिए स्कुल के साथ साथ घर वालों का दबाव सहन न कर पाने के कारण जीवन लीला ही समाप्त कर लिया।

वास्तविकता यह है कि ज्योतिष  की आवश्यकता इसी लिए है क्योंकि ज्योतिष ही एक ऐसा विज्ञानं है जोकि  बच्चों के जन्मतिथि के विवरण के आधार पर भविष्य मे होने वाली घटनाओं के बारे में मार्गदर्शन पूर्व से ही कर देता है।

यह परम् सत्य है कि

ब्रम्हा ने जो लिख दिया ।

छठी रात  के   अंग        ।।

राइ बढ़े, न तिल  घटे   ।

रहियो जीव  निशंक       ।।

लेकिन कम से कम जानकारी करके एक सीमा तक उपाय करके उस होने वाली घटना के इम्पैक्ट को काफी कम किया जा सकता है ज्योतिष के वैदिक उपायों को करके।

बच्चों पर पढ़ाई का दबाव बनाने के बजाय उसकी कुंडली विश्लेषण करवाएं और जो ग्रह बाधा पैदा कर रहा है, उसका उपाय करने की कोशिश करें अन्यथा यही स्थितियां सामने आती रहेंगी।

कल मैं कुछ विशेष इसी विषय पर पुनः लिखूंगा जिससे आम लोगों की जिज्ञासा पूर्ण हो सकेगी।

 

सधन्यवाद

हरि ओम्।

Complete this to get remedy for your current problem

Gallery

  

  

  

News & Updates

IF YOU   ARE  FACING  ANY PROBLEM  IN  YOUR  LIFE ,YOU SHOULD  SUBMIT HERE  YOUR BIRTH DETAILS ALONGWITH  YOUR email ID SOTHAT YOUR KUNNDALI MAYBE ANALYSED AND YOU MAY GET REMIDIES ON YOUR email                     SO PLEASE   CLICK     www.smartjyotish.com

Our Zodiac Signs